Namo Shetkari Yojana 7th Installment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई नमो शेतकरी योजना की 7वीं क़िस्त आज जारी की जाएगी, इसकी आधिकारिक घोषणा ट्विटर के माध्यम से भारतीय कृषि विभाग द्वारा की गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी द्वारा पीएम किसान योजना एवं नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की क़िस्त महाराष्ट्र के किसानो के बैंक खाते में डीबीटी के अंतर्गत आज जमा की जाएगी।
महाराष्ट्र राज्य के किसानो को दुहरा लाभ इस योजना के अंतर्गत दिया जाता है, जो किसान पीएम किसान योजना के तहत पात्र है और लाभ ले रहे है उन्हें नमो शेतकरी योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है। जिसमे किसानो को pm kisan के 2000 रूपए एवं नमो महासम्मान निधि के 2000 रूपए ऐसे कुल मिलाकर 4000 रूपए का लाभ दिया जाता है।
नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना क्या है
महाराष्ट्र सरकार द्वारा नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना यानी namo shetkari yojana की शुरुवात अक्टूबर 2023 में की गई है, योजना का उद्देश्य राज्य के लघु एवं सीमांत किसानो को कृषि व्यय का प्रबंधन करने और वित्तीय स्थिरता बढ़ाने में सहायता प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान को पीएम किसान योजना के तरह सालाना 6000 रूपए की वित्तीय सहायता की जाती है, यह राशि 4 अंतराल में तीन 2000 रूपए की सामान किस्तों में दी जाती है।
आज जारी होगी योजना की 7वीं क़िस्त
प्रधानमंत्री नरेद्रजी मोदीजी 2 अगस्त को वाराणसी के दौरे पर है, इसी दौरे में वाराणसी में उनकी भव्य सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा के दौरान मोदीजी के हाथो पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त की राशि 2000 रूपए सीधे किसानो के बैंक खाते में ऑनलाइन बटन दबाकर किया जाएगा।
जिसका लाभ देश के 9 करोड़ से अधिक किसानो को मिलेगा, लेकिन महाराष्ट्र के किसानो को दोहरा लाभ मिलेगा, जिसमे pm kisan एवं नमो शेतकरी की 7वीं क़िस्त किसानो को दी जाएगी। दोनों योजना की राशि कुल 4000 रूपए किसानो के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी, इसलिए किसानो को आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करना होगा और डीबीटी चालू होना चाहिए।
पीएम किसान योजना क़िस्त वितरण की घोषणा ट्विटर पर की गई
कौन ले सकता है लाभ
नमो शेतकरी योजना के लिए केवल महाराष्ट्र के लघु एवं सीमांत किसान ही लाभ ले सकते है। योजना के अंतर्गत किसानो को लाभ लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल में पंजीकृत होना चाहिए और किसान की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। जिन किसानो के परिवार के सदस्य आयकर दाता है, या सरकारी कर्मचारी है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
किसानो को केवायसी करना है जरुरी
राज्य के किसानो को योजना के अंतर्गत केवायसी करना अनिवार्य है, यदि किसानो ने ई-केवायसी नहीं की है तो उन्हें पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त एवं नमो शेतकरी योजना की 7वीं क़िस्त नहीं मिलेगी। लाभार्थी किसान योजना की वेबसाइट से ऑनलाइन केवायसी को पूरा कर सकते है। इसलिए यदि आपने अभीतक kyc नहीं की है तो जल्दी करे, नहीं तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
नमो शेतकरी योजना 7वीं क़िस्त के लिए पात्रता
- लाभार्थी किसान महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- किसान पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- लाभार्थी ने केवायसी को पूरा किया हो।
- किसान के परिवार के सदस्य आयकरदाता नहीं हो और सरकारी कर्मचारी नहीं हो।
नमो शेतकरी योजना 7वीं क़िस्त स्टेटस चेक कैसे करे
- सबसे पहले नमो शेतकरी योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद Beneficiary status पर जाए।
- अब Aadhar registered mobile number का चयन करे।
- इसके बाद अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करे।
- विवरण दर्ज करने के बाद Get Aadhar OTP पर क्लिक करे।
- रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे पोर्टल में दर्ज करे और वेरीफाई करे।
- वेरिफिकेशन के बाद Get data पर क्लीक करे, अब नया पेज ओपन होगा, यहां से आप क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते है।