Mukhyamantri Vayoshri Yojana: जेष्ट नागरिको को मिलेंगे 3000 रूपए, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Published On: July 23, 2025
Mukhyamantri Vayoshri Yojana
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 1 Average: 5]

Mukhyamantri Vayoshri Yojana: महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के जेष्ट नागरिको के लिए मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की शुरुवात की है, और वर्ष 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, योजना के लिए महाराष्ट्र के 65 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले नागरिक आवेदन कर सकते है, लाभार्थियों को योजना के माध्यम से 3000 रूपए की सहायता प्रदान की जाती है।

बुढ़ापे में गरीबी के कारन कई जेष्ट नागरिक दवाईया, चश्मा, फोल्डिंग वॉकर का वहन नहीं कर सकते, साथ ही उन्हें अपनी छोटी मोठी जरूरतों के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन जेष्ट नागरिको को वयोश्री योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वे अपना खर्चा स्वयं कर सकते है, और आत्मनिर्भर बन सकते है।

सरकार द्वारा प्रति वर्ष 450 करोड़ रूपए का निधि योजना के लिए आवंटित किया है, जिससे राज्य के 15 लाख से अधिक जेष्ट नागरिको को लाभ मिलेगा, योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 3000 रूपए सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में जमा किए जाते है।

Mukhyamantri Vayoshri Yojana

वयोश्री योजना की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 16 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा की गई है, योजना के लिए केवल राज्य के 65 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक आवेदन कर सकते है, योजना के आंतरिक लाभार्थी को 3000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Mukhyamantri vayoshri yojana के लिए सरकार द्वारा 15 लाख से अधिक जेष्ट नागरिको को योजना का लाभ देने के लिए 450 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया गया है, योजना के माध्यम से नागरिको को सालाना 3000 रूपए की सहायता मिलेगी जिससे वे अपनी दवाई, या बुढ़ापे में उपयोग में आने वाले उपकरण का वहन कर सके।

और अगर लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक अपंग है तो उन्हें योजना के अंतर्गत चश्मा, श्रवण यंत्र, तिपाई, स्टिक व्हील चेयर, फोल्डिंग वॉकर, कमोड कुर्सी, घुटने का ब्रेस, काठ का बेल्ट, साइकिल कॉलर आदि उपकरण vayoshri yojana maharashtra के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाते है जिससे वे वृद्ध नागरिक अपना बाकि का जीवन आत्मनिर्भरता से व्यतीत कर सके।

Bandhkam Kamgar Peti Yojana 2025: बांधकाम कामगार पेटी योजना

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए पात्रता

वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लिए केवल वृद्ध नागरिक ही आवेदन कर सकते है, परन्तु जेष्ट नागरिको को योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्रता को पूरा करना होगा, पात्रता पूरी करने वाले आवेदकों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे और उन्हें 3000 रूपए सहायता प्रदान की जाएगी।

eligibility for vayoshri yojana:

  • योजना के लिए महाराष्ट्र के नागरिक पात्र होंगे।
  • आवेदक जेष्टनागरिक की आयु 31/12 /2023 को 65 वर्ष पूरा कर लिया हो।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड/मतदान कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक नागरिक की सालाना आय 2 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी नागरिक के पास नेशनल बैंक का खाता होना चाहिए।

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Vayoshri yojana maharashtra निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • स्वघोषणा पत्र
  • बैंक पासबुक।
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Online Apply

महाराष्ट्र सरकार द्वारा वयोश्री योजना के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है, योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है इसलिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, योजना के लिए पात्र नागरिक vayoshri yojana form द्वारा आवेदन कर सकते है।

Maharashtra mukhyamantri vayoshri yojana registration:

  • सबसे पहले आपको वयोश्री योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आवेदन के साथ दस्तावेज जोड़े।
  • इसके बाद आपको नजदीकी सामाजिक न्याय आणि विशेष सहाय्य विभाग में आवेदन को जमा करना है।
  • आवेदन जमा करने के बाद आपका केवायसी किया जाएगा।
  • और आपको आवेदन की पावती दी जाएगी।
  • इस पावती पर पंजीकरण नंबर दिया होगा, इससे आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन कर सकते है।

बांधकाम कामगारों को मिलेगी फ्री किचन सेट

Vayoshri Yojana Form PDF Download:

Vayoshri yojana form maharashtra pdfDownload
Mukhyamantri Vayoshri yojana GRDownload

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना मिलने वाले उपकरण की सूची

  • कमोड चेयर्स
  • नी ब्रोस
  • काठ का बेल्ट
  • फॉल्डिंग वॉकर एंव श्रवण यंत्र
  • स्थिरता के लिए तिपाई
  • गर्दन के समर्थन के लिए ग्रीवा कॉलर
  • स्टिक व्हीलचेयर
  • चश्मा

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Status

  • आवेदन स्थिति चेक करने के लिए वयोश्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज में लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां Registration number या Mobile number विकल्प का चयन करे।
  • अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करना है।
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे वेबसाइट में दर्ज करे और वेरीफाई करे।
  • अब आपको Get Data पर क्लीक करना है, यहां से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

Maharashtra Mukhyamantri Vayoshri Yojana FAQ

mukhyamantri vayoshri yojana apply online last date

वयोश्री योजना के लिए पात्र जेष्ट नागरिक 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है, पात्र आवेदकों के लिए अक्टूबर 31 से पहले आवेदन करना होगा।

Mukhyamantri Vayoshri Yojana official website

https://cmvayoshree.mahait.org/

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon