Ladki Bahin Yojana News: महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर बड़ा खुलासा हुवा है, योजना के लिए केवल महिलाओ ने हो नहीं बलकि 14000 से अधिक पुरुषो ने भी योजना के लिए आवेदन किया था, और अबतक योजना का लाभ भी प्राप्त कर रहे थे, हाल ही में हुवे आवेदन की जाँच में यह बात सामने निकल कर आयी।
इसके अलावा सुप्रिया सुळेजी द्वारा लाडकी बहिन योजना में 4 हजार करोड़ रूपए का घोटाला करने का आरोप सरकार पर लगाया है, सांसद सुप्रिया सुले ने 4,800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया और विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग की, सुले ने योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभार्थी हस्तांतरण तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल उठाया।
यह दोनों घोटाले के बाद ladki bahin yojana बंद होने की खबर पुरे राज्य में फ़ैल रही है, क्या सच में योजना बंद होने वाली है? या नहीं हम आज के इस लेख में बताएंगे, इसके अलावा जुलाई की 13वीं क़िस्त कब मिलेगी यह भी जानकारी विस्तार में सांझा करेंगे।
Ladki Bahin Yojana News
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व लाडकी बहिन योजना की शुरुवात की थी, योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाए केवल आधार कार्ड द्वारा नारीशक्ति दूत एप से आवेदन कर सकती थी, लेकिन इसका गलत उपयोग करके 14000 हजार से अधिक पुरुषो ने बनावटी आधार कार्ड एवं गलत जानकारी देकर योजना के लिए आवेदन किया।
और हैरानी की बात गलत दस्तावेज एवं जानकारी होने के बावजूद इन पुरुषो के आवेदन स्वीकार हुवे और यही नहीं बलकि अबतक 12 किस्तों की राशि का लाभ भी इन्हे दिया गया, मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 14,298 पुरुषों को लगभग 12 महीनों में 21.44 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date: आज जुलाई की 13वीं क़िस्त महिलाओ के बैंक खाते में होगी जमा
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana क्या है
Majhi ladki bahin yojana की शुरुवात महाराष्ट्र सरकारने 28 जून 2024 को की थी, इस योजना के अंतर्गत राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना एवं महिलाओ के पोषण में सुधार करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
इस योजना के लिए 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात की गई थी, और 15 अक्टूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी, लाडकी बहिन योजना के लिए 2 करोड़ 63 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे थे, जिसमे 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ के आवेदन योजना के अंतर्गत स्वीकारे गए है।
PM Sauchalay Yojana: शौचालय बनवाने के लिए मिलेगी ₹12000 की आर्थिक सहायता
गलत तरीके से लाभ ले रहे पुरुषो पर होगी कारवाही
महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में लाडकी बहिन योजना चलाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत केवल राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को लाभ दिया जाता है, परन्तु हाल ही में इस योजना को लेकर बड़ा खुलासा हुवा है, जिसमे पुरूषोंने भी आवेदन करके योजना का लाभ लिया है।
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा इन सभी 14000 पुरुषो पर कारवाही की जाएगी, इसके अलावा 10 किस्तों की राशि ब्याज सहित वसूली जाएगी एवं कई पुरुषो को जेल भी हो सकती है, एवं इन पुरुषो के आवेदन ख़ारिज करके इनके नाम अब योजना से हटाए गए है जिससे इन्हे आगे की किस्ते न मिले।
लाडकी बहिन योजना के लिए ये महिलाए होंगी अपात्र
मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अब महाराष्ट्र राज्य की 26.34 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए जाने वाले है, और इन महिलाओ को लाडकी बहिन योजना से हटाया जाएगा, जिसके बाद अपात्र महिलाओ को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
जिन महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक है या परिवार के सदस्य या महिला आयकर दाता है तो उन महिलाओ को योजना के अंतर्गत अपात्र घोषित किया गया है, महिलाए आवेदन की स्थिति योजना की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती है, यदि महिला का आवेदन स्टेटस Approved है तो उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा, यदि Rejected है तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- परिवार के सदस्य आयकर दाता नहीं हो।
- महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।