Ladki Bahin Yojana Kyc: लाडकी बहिन योजना के लिए केवायसी करना अनिवार्य, ऐसे करे ऑनलाइन eKYC

Published On: August 1, 2025
Ladki Bahin Yojana Kyc
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 9 Average: 4.1]

Ladki Bahin Yojana Kyc: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजना है, इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है। अबतक लाभार्थियों को 12 किस्तों का लाभ दिया गया है लेकिन हाल ही में हुवे घोटाले के कारण सरकार द्वारा अब 13वीं क़िस्त वितरण से पहले केवायसी करना अनिवार्य कर दिया है, अगर महिला केवायसी नहीं करती है तो उन्हें योजना से हटाया जाएगा और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Ladki Bahin Yojana Kyc

लाडकी बहिन योजना के आंतरिक राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की सभी महिलाओ को मासिक 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पिछले एक वर्ष से महिलाओ को बिना रूकावट इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन हाल ही में 14 हजार से अधिक पुरुषो ने गलत जानकारी एवं दस्तावेज देकर योजना का लाभ लिया ऐसा बड़ा खुलासा हुवा है।

इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत लाभार्थी सभी महिलाओ को केवायसी को करना अनिवार्य कर दिया है, महिलाए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से केवाय प्रक्रिया को पूरा कर सकती है, 13वीं क़िस्त का लाभ लेने से पहले ही महिलाओ को केवायसी पूरा करना अनिवार्य है।

केवायसी करना अनिवार्य है

महाराष्ट्र की कई ऐसी महिलाए है जो अपात्र होते हुवे भी योजना का लाभ ले रही है, इसके अलावा कई अन्य राज्य की महिलाओ ने भी गलत तरीके से आवेदन किया है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा ladki bahin yojana kyc करने के आदेश पुरे राज्य में लागू किया गया है। महिलाए नारीशक्ति दूत एप, योजना के पोर्टल से एवं CSC केंद्र से केवायसी को पूरा कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

लाडकी बहिन योजना केवायसी करने के लिए महिलाओ के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, साथ ही महिला का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी (Direct Benefit Transfer) सक्रिय होना चाहिए।

लाडकी बहिन योजना केवायसी कैसे करे

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत केवायसी करने के लिए सबसे पहले योजना के पोर्टल ladakibahin.maharashtra.gov.in को ओपन करे, यहां मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे और पोर्टल में मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आपको मेनू में KYC का विकल्प मिलेगा, या Application made earlier में केवायसी का लिंक दिया जाएगा उसपर क्लिक करे।

अब आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करे, इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे पोर्टल में दर्ज करे और वेरीफाई पर क्लिक करे। इसके बाद आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा, इस तरह से आप लाडकी बहिन योजना केवायसी को पूरा कर सकते है।

ऑफलाइन केवायसी कैसे करे

यदि महिला ऑनलाइन माध्यम से केवायसी नहीं कर सकती है तो वे नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र,या ग्रामपंचायत केंद्र से ऑफलाइन केवायसी को पूरा कर सकते है।

नारीशक्ति दूत एप से केवायसी कैसे करे

यदि महिला ने नारीशक्ति दूत एप से आवेदन किया है तो वे केवायसी को नारीशक्ति दूत एप से ही करना होगा, इसलिए एप को ओपन करे और लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद या पूर्वी केलेले अर्ज पर जाए यहां eKYC पर क्लीक करे। अब आपका आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और send OTP पर क्लिक करे, इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करे, इस तरह से आप एप द्वारा केवायसी को पूरा कर सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon