Ladki Bahin Yojana 13th Installment: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को जुलाई माह की 13वीं क़िस्त के वितरण प्रक्रिया को शुरू करने एवं रक्षाबंधन से पहले ही राशि सभी महिलाओ के खाते में जमा जमा करने के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा जारी किया गया है, और इसके बाद क़िस्त वितरण के लिए majhi ladki bahin yojana 13th installment date भी जारी की गई है।
जल्द ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा 3600 करोड़ रूपए का निधि महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया जाएगा, और उसके दो से चार दिनों के भीतर महिलाओ को जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जानकारी के अनुसार 2 करोड़ 47 लाख महिलाए 13 हफ्ता के लिए पात्र है।
इसके अलावा जिन महिलाओ को जून 12वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें भी लाडकी बहिन योजना की 13वीं क़िस्त में लाभ मिलने वाला है, रक्षाबंधन से पहले ही सभी महिलाओ को दोनों माह की किस्ते सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी, इसके लिए महिला को बैंक का डीबीटी चालू करना होगा वरना योजना के पैसे नहीं मिलेंगे।
Mofat Bhandi Yojana: बांधकाम कामगारों को मिलेगी फ्री किचन सेट
Ladki Bahin Yojana 13th Installment
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojna महाराष्ट्र राज्य की महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता, परिवार में स्थिति मजबूत करना, एवं उनके पोषण में सुधार करके बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, अबतक यह योजना काफी सफल रही है और 12 किस्तों में महिलाओ को 18 हजार रूपए दिए जा चुके है।
यह योजना गरीब महिलाओ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योकि ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाओ का गुजरा लाडकी बहिन योजना के वजह से हो रहा है, और अब अगस्त माह में रखी पूर्णिमा भी है, इसलिए रखी से पहले ही सरकार 13वीं क़िस्त का वितरण करेगी जिससे महिलाए रखी का त्यौहार अच्छे से मना पाए।
Ladki bahin yojana 13th installment date के तहत लाभार्थियों को 4 अगस्त से जुलाई महीने का 13 हफ्ता वितरित किया जा सकता है, यह क़िस्त दो चरणों में लाभार्थियों को दी जाएगी, 2 करोड़ से अधिक १३वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ को 9 अगस्त से पहले ही राशि दी जाएगी।
बांधकाम कामगार पेटी योजना, जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, लाभ आदि
Ladki Bahin Yojana 13th Installment के लिए पात्रता
Mazi ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ को जुलाई की तेरहवीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, लेकिन जो महिलाए पात्रता को पूरा करती है केवल उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा, जो महिला अपात्र है उन्हें 13वीं क़िस्त नहीं दी जाएगी।
- योजना का लाभ महाराष्ट्र की स्थायी निवासी महिला को मिलेगा।
- लाभार्थी महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए एवं सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए।
- 13वीं क़िस्त के लिए 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाए पात्र होंगी।
- महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदिका का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status कैसे चेक करें?
- जुलाई 13 हफ्ता स्टेटस चेक करने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- अब आपको MMLBY पोर्टल में लॉगिन करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
- यहां से महिला आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है, 13वीं क़िस्त के लिए महिला का आवेदन एप्रूव्ड होना चाहिए।
- आपको इसी पेज में Actions में रूपए पर जाना है।
- अब आपको नए पेज पर भेजा जाएगा, यहां से आप 13वीं क़िस्त का स्टेटस एवं भुगतान विवरण चेक कर सकते है।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
महिला व बाल विकास मंत्री अदीति सुनील तटकरे जी द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार 12वीं क़िस्त के वितरण के बाद अपात्र महिलाओ के आवेदन की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमे 80 हजार से अधिक महिलाओ को योजना से हटाया गया है।
जो महिलाए सरकारी नौकरी पर है, या परिवार में चार पहिया वाहन है केवल उन्ही महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए जा रहे है, जिनके आवेदन ख़ारिज हुवे है वे नारीशक्ति दूत एप, या योजना की वेबसाइट से आवेदन स्थिति चेक कर सकती है, इन महिलाओ को अब majhi ladki bahin yojana 13th installment का लाभ नहीं दिया जाएगा।
लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करे अप्लाई
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment FAQ
लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता लिस्ट
सरकार द्वारा 13वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि जारी की है, इस सूचि को महिलाए योजना की वेबसाइट,नगर निगम की वेबसाइट, या नारीशक्ति दूत एप से चेक कर सकती है।
ladki bahin yojana july installment कब मिलेगी
majhi ladki bahin yojana 13th installment महिलाओ को अगस्त के पहले सप्ताह में वितरित की जाएगी।
ladki bahin yojana official website
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/