Ladki Bahin Yojana 13 Hafta: आज जुलाई की 13वीं क़िस्त महिलाओ के बैंक खाते में होगी जमा, ऐसे करे स्टेटस चेक

Published On: July 26, 2025
Ladki Bahin Yojana 13 Hafta
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 3 Average: 4.7]

Ladki Bahin Yojana 13 Hafta: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित एवं परिवार की एक विवाहित महिला के लिए लाडकी बहिन योजना पुरे राज्य में चलाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है।

पिछले एक वर्ष में 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ को योजना के अंतर्गत 12 किस्तों में 18000 रूपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, जिसकी 12वीं क़िस्त हाल ही में सरकार द्वारा महिलाओ के खाते में डीबीटी के माध्यम से महिलाओ के खाते में जमा की गई है

साथ ही जिन महिलाओ को जून की क़िस्त नहीं मिली है उन महिलाओ को जुलाई महीने में योजना की 12वीं एवं 13वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जाने वाला है, इसके अलावा महिलाओ को राखी का बोनस भी दिया जाने वाला है, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana 13 hafta की पूर्ण जानकारी विस्तार में साँझा की है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

कामगारों को मिलेंगे आवास के लिए 2 लाख रूपए, ऐसे करे आवेदन

Ladki Bahin Yojana 13 Hafta

महिला व बाल विकास मंत्री अदिति ताई सुनील वरदा तटकरे जी द्वारा हाल ही में ladki bahin yojana 13 hafta वितरण की घोषणा की है, जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा जल्द ही 3600 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया जाने वाला है, जिसके बाद 13वीं क़िस्त के लिए पात्र 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ के खाते में क़िस्त के 1500 रूपए जमा किए जाएंगे।

Majhi ladki bahin yojana 13th installment date के तहत लाभार्थी महिलाओ को 4 अगस्त से दो चरणों में योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, पहले चरण में 1 करोड़ महिलाओ को राशि का लाभ मिलेगा, एवं दूसरे चरण में 1 करोड़ 47 लाख महिलाओ के खाते में 13वीं क़िस्त जमा की जाएगी।

MahaDBT Shetkari Yojana: महाडीबीटी पोर्टल शुरू, ऐसे करे आवेदन

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता

महाराष्ट्र सरकार द्वारा ladki bahin yojana 13 hafta वितरण प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है, परन्तु जो महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती उन्हें जुलाई के 1500 रूपए नहीं मिलेंगे, इसलिए योजना की क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ को पात्रता पूरा करना अनिवार्य है।

  • महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लीक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
  • इस पेज से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
  • क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर जाए।
  • यहां से आप 13वीं क़िस्त का विवरण चेक कर सकते है।

महिलाओ को रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को राखी के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बोनस दिया जाने वाला है, इसके अलावा जिन महिलाओ को पिछली यानि जून महीने की क़िस्त नहीं मिली है उन्हें एकसाथ दो किस्तों का लाभ दिया जाएगा, जिसमे उन्हें 3000 रूपए मिलेंगे।

रक्षाबंधन महिलाओ के लिए बड़ा त्यौहार है इसलिए सरकार द्वारा महिलाओ को जुलाई महीने की ladki bahin yojana 13 hafta राखी पूर्णिमा से पहले ही जाएगी, जिससे वे राखी की खरीदारी कर सके, इसके अलावा महिलाओ को बोनस में 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन ही 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है, महिलाओ को शगुन में 1500 रूपए मिलेंगे।

Free Silai Machine Yojana: महिलाओ को मिल रही है फ्री सिलाई मशीन

Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta FAQ

ladki bahin yojana 13 hafta list

महिलाए लाभार्थी सूचि को नगर निगम की वेबसाइट से, नारी शक्ति दूत एप से एवं योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकती है, अगर महिला ऑफलाइन यादी चेक करना चाहती है तो वे CSC केंद्र से कर सकती है।

ladki bahin yojana official website

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon