Farmer ID Card: फार्मर आयडी रेजिस्ट्रेशन, यहां से करे | Farmer ID Card Download

Published On: July 24, 2025
Farmer ID Card
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 0 Average: 0]

Farmer ID Card: भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 में किसानो को किसान आयडी कार्ड यानी farmer id बनवाना अनिवार्य कर दिया है, इस कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा सभी किसानो को डिजिटल पहचान दी जाएगी, योजना के माध्यम से किसानो को योजनाओ का सीधा लाभ दिया जाएगा।

किसान आयडी कार्ड द्वारा किसानो को एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसमे किसान के जमीन का रिकॉर्ड, फसलों का विवरण, बीमा और इंश्योरेंस आदि जानकारी को जोड़ा जा सकता है, इसी यूनिक नंबर की माध्यम से किसानो को डायरेक्ट डीबीटी के जरिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का या इंश्योरेंस का पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में भेजा जाएगा।

Farmer id card के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, किसान सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल से आधार कार्ड द्वारा पंजीकरण करके farmer id के लिए आवेदन कर सकते है, यदि किसानो को भविष्य में खेती से सम्बंधित योजना का लाभ लेना है तो उन्हें फार्मर आयडी कार्ड बनाना अनिवार्य है।

Farmer ID Card क्या है

Farmer id card का उद्देश्य देश के किसानों के सभी डाटा को एकीकृत करके उन्हें एक पहचान देना एवं किसानी की योजना का सीधा लाभ देना है, यदि किसान आयडी कार्ड नहीं बनता है तो उन्हें पीएम किसान योजना की किस्ते मिलाना भी बंद हो जाएगी।

इसके अलावा राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा शुरू सभी योजनाओ को farmer id से जोड़ा जा रहा है, साथ ही किसानों को कृषि यंत्र या ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान करेगी, एवं प्राकृतिक आपदा आने पर किसान को फसल की भरपाई भी की जाएगी।

Free Silai Machine Yojana: महिलाओ को मिल रही है फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करे आवेदन

Farmer ID Card के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

  • आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जमीन के दस्तावेज जैसे कि खसरा या खतौनी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की पासबुक 
  • जमीन का मालिकाना हक का प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

फार्मर आयडी कार्ड रेजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

  • किसान आईडी कार्ड के लिए केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक किसान के पास भूमि रिकॉर्ड के रूप में खसरा, खतौनी जैसे दस्तावेज होना अनिवार्य है।
  • किसान की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • किसान के पास स्वयं की भूमि या किसी अन्य किसान की खेती लगान पर होनी चाहिए।
  • फार्मर आयडी कार्ड के लिए किसान कृषि से जुड़े व्यवसाय में संलग्न होना चाहिए।

e Shram Card Pension Yojana: ई श्रम कार्ड 3000 रुपये पेंशन योजना, ऐसे करे आवेदन

Farmer Id Registration कैसे करे

  • पंजीकरण करने के लिए गूगल पर Farmer ID सर्च करे।
  • अब आपको Log In as विकल्प में फार्मर पर क्लिक करे।
  • यहां पर Create new user account पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लीक करना है।
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी बायेगा, उसे पोर्टल पर वेरीफाई करे।
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, यहां Provide Mobile Number to Link with Agristack Platform ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे वेरीफाई करे।
  • अब आपको पासवर्ड का चयन करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा पोर्टल में लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद Register a farmer पर क्लीक करे।
  • अब पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, इसमें आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद Land Details – Owned Land दर्ज करे।
  • इसके बाद आवेदन को सबमिट करना है।
  • इस तरह से आप farmer ID registration को पूरा कर सकती है।

Farmer ID List

  • किसान आयडी कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में Farmer List पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको जिला, तालुका, ब्लाक, ग्रामपंचायत, दर्ज करे एवं स्टेटस में Generated का चयन करे।
  • अब कैप्चा दर्ज करे और Search बटन पर क्लीक करे।
  • अब लाभार्थी किसानो की सूचि आपके सामने खुल जाएगी, इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

Farmer ID Status

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के agristack.gov.in पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद Check Enrollment Status पर जाए।
  • इसके बाद Enrollment ID या Aadhaar Number दोनों में से एक विकल्प का चयन करे।
  • अब आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और search पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Approval Remarks / Rejection Reason विकल्प से किसान आयडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Farmer ID Card Download

किसान आयडी कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद किसान के आवेदन की जांच की जाएगी, और इसके बाद किसान को आयडी कार्ड दिया जाएगा, जिसे किसान ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है, farmer id download के लिए निममिलखित चरणों का पालन करे।

  • Farmer id card डाउनलोड करने के लिए https://eannadata.in/Customer/FarmerCardPrint लिंक को ओपन करे।
  • लिंक ओपन करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद Validate Input बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको किसान आयडी कार्ड दिखेगा, यहां डाउनलोड पर क्लिक करे।
  • इसके बाद farmer id card download pdf हो जाएगा।

Farmer ID Card FAQ

farmer id card link online

https://agristack.gov.in/

Farmer ID Card download Maharashtra

महाराष्ट्र के किसान https://mhfr.agristack.gov.in/farmer-registry-mh/ इस पोर्टल से farmer id download कर सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon